Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog

BOLLYWOOD & TV

8 बार अजीब वजहों के कारण बॉलीवुड फिल्मों में बदले गये ये दिग्गज कलाकार 

8 बार अजीब वजहों के कारण बॉलीवुड फिल्मों में बदले गये ये दिग्गज कलाकार

बॉलीवुड दुनिया की कुछ बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक हैं और हर साल यहाँ बहुत सी फिल्में बनती हैंl हालाँकि कई बार मूवी बनते वक़्त कुछ ऐसे बदलाव करने पड़ते हैं जिनके बारे में शुरू में किसी ने सोचा भी नहीं होता, मसलन फिल्मों के कलाकारों में बदलाव

आज हम आपकों बॉलीवुड फिल्मों में किए गये कुछ ऐसे बदलाव के बारे में बताएँगे जो आपको शायद कुछ अजीब भी लगें:

1. रोमीयो अकबर वॉल्टर में सुशांत सिंह राजपूत की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट करना

2019 में रिलीज़ हुई यह मूवी एक जासूस की कहानी पर आधारित थी जिसमे सुशांत के लिड रोल करना निश्चित किया गया था, सुशांत के साथ मूवी के पोस्टर्स और मोशन पोस्टर्स भी रिलीज़ कर दिए गये थे पर अचानक से सुशांत ने मूवी करने से मना कर दिया क्यूकी वह ड्राइव और राबता में व्यस्त थे इसके बाद जॉन अब्राहम को साइन किया गया और इसके निर्देशक रॉबी ग्रेवाल थे

2. अंधाधुन में हर्षवर्धन की जगह आयुष्मान का काम करना

अंधाधुन 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसमे मुख्य कलाकार थे – आयुष्मान खुराना, तबु, राधिका आप्टे l इस मूवी को बहुत सराहा गया था और बॉक्स ऑफीस पर भी इसने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए थे, आयुष्मान को इस मूवी में किए गये अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया था , हालाँकि आपको जानकार आश्चर्य होगा की आयुष्मान इस रोल के लिए निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली पसंद नहीं थे, उनसे पहले हर्षवर्धन कपूर को साइन किया गया था

हर्षवर्धन और श्रीराम में कुछ रचनात्मक विषयों को लेकर सोच में फ़र्क था और श्री राम चाहते थे की हर्षवर्धन शूटिंग से पहले वर्कशॉप करे जिसके लिए हर्षवर्धन तैयार नहीं थे, इस वजह से हर्षवर्धन ने मूवी छोड़ दी और यह आयुष्मान को मिल गयी

3. अर्जुन कपूर करने वाले थे कबीर सिंह पर फिर शाहिद कपूर ने निभाया लीड रोल

कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और यह दक्षिण की एक मूवी अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी, इस फिल्म में शाहिद कपूर के काम को बहुत सराहा गया पर वो इस रोल के लिए पहली पसंद नही थे, इस रोल के लिए पहले अर्जुन कपूर को चुना गया था पर चूँकि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा शाहिद के साथ काम करने के इच्छुक थे इसीलिए अर्जुन कपूर ने मूवी छोड़ दी

4. केसरी में अक्षय कुमार से पहले रणदीप हुड्डा कर रहें थे लीड रोल

सारागढ़ी के युद्ध की पष्टभूमि पर बनी इस मूवी को भी बहुत सराहा गया था, 1897 के इस युद्ध में 21 सिख फ़ौजियों ने करीब 10,000 अफ़गानी हमलावरों का जम कर मुक़ाबला किया था, इस मूवी में रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे थे और करीब 50 प्रतिशत मूवी की शूटिंग भी पूरी हो गई थी पर फिर डिसट्रिब्युटर्स ने अपने हाथ खींच लिए
इसके बाद अक्षय कुमार को साइन किया गया था और यह फिल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी

Source

5. रेखा ने क्यू छोड़ी फितूर?

बहुत कम लोग जानते हैं की 2016 में रिलीज़ हुई फितूर में बेगम हज़रत जान महल का रोल पहले अभिनेत्री रेखा को करना था पर उन्होने यह मूवी छोड़ दी क्यूकी इस किरदार में और उनमें काफ़ी समानता थी l बाद में यह रोल तबु ने किया
आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ़ अभिनीत यह फिल्म जो की अँग्रेज़ी उपन्यास “द ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स” पर आधारित थी, दर्शकों का प्यार पाने में नाकाम रही

Source

6. पल्टन में अभिषेक बच्चन की जगह ली हर्षवर्धन राणे ने

जे पी दत्ता युद्ध के विषय पर फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध है और उन्होनें ही पल्टन बनाई थी जो की भारत-चीन युद्ध पर बनी थी अभिषेक बच्चन भी इस मल्टी-स्टार फिल्म में एक रोल निभाने वालें थे पर शूटिंग शुरू होने के एकदम पहले उन्होने फिल्म छोड़ दी और उनका रोल फिर हर्षवर्धन राणे ने किया, हालाँकि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई

7. ऑल इस वेल में स्मृति ईरानी की जगह ली सुप्रिया पाठक नें

2015 में रिलीज़ हुई आल इस वेल में मुख्य कलाकार थे – ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन, सुप्रिया पाठक और आसीन
सुप्रिया पाठक नें इस फिल्म में अभिषेक की माँ का किरदार निभाया हालाँकि यह रोल पहले स्मृति ईरानी करने वाली थी, यहाँ तक की कुछ सीन्स की शूटिंग भी हो गयी थी पर फिर वो मोदी सरकार में मंत्री बन गयी और उनके पास फिल्म के लिए वक़्त नही बचा l उसके बाद सुप्रिया पाठक को इस रोल के लिए साइन किया गया

8. गोविंदा का रोल काटा गया जग्गा जासूस से

2017 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में लीड रोल निभाए थे रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ ने और निर्देशक थे अनुराग बसु l इस फिल्म में अभिनेता गोविंदा का भी एक छोटा रोल था जो की बाद में काट दिया गया था और उसको लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ था, हालाँकि जब रणबीर कपूर के सफाई देने के बाद यह विवाद शांत हो गया था l रणबीर ने कहा था की फिल्म की कहानी में किए गये बदलाव की वजह से गोविंदा के सीन्स काट दिया गये थे

क्या आपको इन बातों की जानकारी थी?

Related posts